Read in App


• Thu, 20 May 2021 11:57 am IST


नर्सेज भर्ती परीक्षा पर जताई आपत्ति


पौड़ी-शासन की ओर से आयोजित कराई जा रही स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा पर बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ ने इन पदों पर एनएचएम व उपनल के माध्यम से तैनात नर्सेज को नियमित किए जाने की मांग की है। ऐसा न किए जाने पर महासंघ ने 25 से 30 मई तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। शासन की ओर से आगामी 28 मई को स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। भर्ती परीक्षा आयोजित कराए जाने पर बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने कड़ी नाराजगी जताई है।