अल्मोड़ा: शहर के वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनके सफाई औजारों की पूजा का दिन निर्धारित किया है. समाज के लोगों ने इसके लिए 31 दिसंबर का दिन तय कर उसकी सार्वजनिक छुट्टी की मांग प्रधानमंत्री से की है. इसके लिए झाड़ू, टोकरा, पंजर राष्ट्रीय संगठन का गठन किया है. वहीं संगठन ने इस वर्ष 31 दिसंबर को झाड़ू, टोकरा, पंजर की पूजा पूरे देश के सफाई कर्मचारियों से करने का आह्वान किया है.अल्मोड़ा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने बैठक कर सर्वसम्मति से सफाई कार्य में मुख्य रूप से प्रयोग होने वाले झाड़ू, टोकरा और पंजर की विधि विधान से पूजा करने का निर्णय लिया है. इस दौरान झाड़ू, टोकरा, पंजर राष्ट्रीय संगठन का गठन कर प्रधानमंत्री से इस दिन पूरे देश में सफाई कर्मचारियों की छुट्टी घोषित करने की मांग की है. यह भी तय किया है कि 31 दिसम्बर को 11 बजे राजपुर वाल्मीकि बस्ती में समस्त वाल्मीकि समाज और अन्य समाज के लोग झाड़ू, टोकरा और पंजर की धूम धाम से पूजा करेंगे.