रुद्रप्रयाग: जनपद में धर्म विशेष से जुड़े लोगों द्वारा धर्म के प्रचार प्रसार को लेकर विराट हिंदुस्तान संगम ने विरोध व्यक्त किया। विराट हिंदुस्तान संगम के जिलाध्यक्ष संदीप पुष्पवान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा कि जिले के प्रमुख स्थानों ऊखीमठ,अगस्त्यमुनि,तिलवाड़ा,रुद्रप्रयाग आदि स्थानों पर धर्म विशेष समुदाय से जुड़े लोग गुपचुप तरीके से प्रचार प्रसार कर एजेंडा चला रहे हैं। जिससे हमारी देवभूमि भविष्य में बड़े धर्मांतरण का शिकार हो सकती है। साथ ही यह धर्म विशेष से जुड़े लोग जल्द प्रार्थना स्थल का भी निर्माण कर सकते हैं।