Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 11:06 am IST


बाबा नीब करौरी पर बनने जा रही बायोपिक, कैंची धाम में जल्द शुरु होगी शूटिंग


बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है. इसके लिए कैंची धाम समेत देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द शुरू फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म अभिनेता राजपाल यादव समेत देश के कई बड़े चेहरे बाबा नीब करौरी के जीवन पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

बाबा नीब करौरी महाराज के व्यक्तित्व को और अधिक गहराई से देश विदेश तक पहुंचाने के लिए जल्द ही बायोपिक का निर्माण किया किया जाएगा. बायोपिक में बाबा के जन्म स्थान से लेकर उनके जन्म शिक्षा दिक्षा वैवाहिक जीवन से लेकर बाबा को सिद्धि प्राप्त होने तक की कहानी दिखाई जाएगी. अनिशा इंटरनेशनल बैनर तले बन रही फिल्म में बाबा की जन्म जन्म स्थान शिक्षा-दीक्षा समेत उनकी सिद्धि प्राप्त होने वैवाहिक जीवन समेत संपूर्ण जानकारियों को फिल्माया जाएगा.