Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 11:24 am IST


हंस फाउंडेशन ने पांच करोड़ रुपये किये दान, आपदा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ


रविवार को हंस फाउंडेशन की संस्थापक और संरक्षक माता मंगला ने मुख्यमंत्री से वेबीनार के माध्यम से बातचीत कर प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है और उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए सरकार को पांच करोड़ रुपये दान किये हैं. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि हमेशा उनसे प्रदेश के विकास में भी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन से मिली धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा।