Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 8:53 am IST

खेल

IPL 2021: आज KKR के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रदर्शन पहले चरण में बेहद खराब रहा था। सोमवार को जब दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उतरेगी तो उसे प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को कायम रखने के लिए बाजी पलटने के मूड में उतरना होगा। कप्तान इयोन मोर्गन की टीम ने अभी तक सात मैचों में केवल दो बार जीत हासिल की है जबकि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांच जीत के साथ दस अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है। कहना आसान होता है और करना थोड़ा मुश्किल। केकेआर ने जो दो जीत हासिल की है वो पंजाब किंग्स और सबसे निचली पायदान पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की हैं। केकेआर के सामने आरसीबी है जिसकी कप्तानी धुरंधर विराट कोहली कर रहे हैं।