अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद पहली बार तालिबानियों ने कोई सही फैसला लिया है। जी हाँ तालिबानी सत्ता ने फैसला लिया है कि मनोरंजन पार्कों में अब तालिबान के सदस्य अपने हथियार लेकर नहीं जा सकेंगे. ग्रुप के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. इसके बाद से ही तालिबान शासक लगातार कड़े प्रतिबंधों का एलान कर रहे हैं. ऐसे में ये माना जा सकता है कि ये कदम देश के नए शासकों ने अपनी छवि को नरम दिखाने के लिए उठाया है.