मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी उनका बयान दर्ज किया जा चुका है। बता दें, जैकलिन को 25 सितंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया था। गौरतलब है कि 200 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी और फिरौती के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस केस में जैकलिन से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गवाह के रूप में बयान दर्ज कराया गया था।