उत्तराखंड में भी होगा संस्कृत शिक्षा का विस्तार, एक महीने के अंदर तैयार होगा ड्राफ्ट
प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने और उसके व्यपाक प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि देश के अन्य राज्यों में जहां पर संस्कृत शिक्षा को लेकर कार्य किया जा रहा है. उसका अध्ययन कर एक माह के भीतर ड्राफ्ट तैयार किया जाए, जिससे कि संस्कृत शिक्षा की नियमावली तैयार की जा सके. इसके लिए जल्द ही तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाए, जो कि संस्कृत शिक्षा की नियमावली पर कार्य करेगी.