एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। एक्ट्रेस के अनुसार, उन्होंने सालों पहले अपनी नाक की बनावट बदलवाई थी, क्योंकि सर्जरी सुंदरता के लिए नहीं बल्कि अस्थमा से सांस लेने में तकलीफ होने के कारण करवाई थी।
इस संबंध में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वो अस्थमा के
कारण नाक की सर्जरी करवाने गई थीं, लेकिन उनकी नाक का शेप डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण पूरी तरह बदल गया। रिजल्ट
देखकर वह बुरी तर डर गई थीं और खुद को पहचान नहीं पा रही थीं। इंटरनेशनल आइकन
बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने वर्ष 2021 में अपनी ऑटोबायोग्राफी अनफिनिश्ड लॉन्च की थी।
डॉक्टर्स की लापरवाही से बिगड़ा था शेप
इस बुक के एक पार्ट में एक्ट्रेस प्रियंका ने अपनी बिगड़ी
हुई नोज सर्जरी पर बताया कि मुझे अस्थमा के कारण सांस लेने में दिक्कत होती थी। मैं
एक फैमिली फ्रेंड के कहने पर डॉक्टर से मिली। उन्होंने देखा कि मेरे नेजल कैविटी
में पॉलिप है, जिसे सर्जरी के माध्यम
से हटाना पड़ेगा। जब मेरी नाक में मौजूद पॉलिप को डॉक्टर्स हटा रहे थे तो उन्होंने
गलती से मेरी नाक का ब्रिज भी शेव कर दिया, जिससे उसकी बनावट बिगड़ गई।
अभिनेत्री ने कहा कि इसके बाद मुझे सोशल मीडिया पर बहुत कुछ
झेलना पड़ा। मीडिया ने तो मुझे
‘प्लास्टिक चोपड़ा’ नाम दे दिया था। इससे मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा असर
पड़ा था। सर्जरी बिगड़ने के बाद मुझे फिर से अपनी नाक ठीक करवाने के लिए सर्जरी
करवानी पड़ी थी।