बागेश्वर: उत्तराखंड जे बागेश्वर जिले से बड़ी खबर सामने आयी है। जिले की कांडा पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस इसे नशे के विरुद्ध प्रहार मान रही है।पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगा रही है। चेकिंग के दौरान कांडा पुलिस ने छीड़ पुल के पास यूके02ए, 0258 कार को रोका। जिसकी तलाशी ली गई। वाहन में सवार पिथौरागढ़ जिले के बेरीनगा निवासी कमलेश कुमार पुत्र किशन राम से पूछताछ की। चेकिंग के दौरान वाहन में 10 पेटियां यानी 120 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।इसके बाद 24 वर्षीय आरोपित को मय शराब के साथ कांडा थाना लाया गया। शराब को जब्त किया गया और आरोपित के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत किया।अभियान में थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिह, शेर अकबर खान, देवेश पांडे आदि शामिल थे। इधर, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।