Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Oct 2021 6:48 pm IST


सतोपंथ ट्रैक ने ली मुंबई के पर्यटक की जान


उत्तराखंड में सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गए पर्यटक दल के एक मुंबई निवासी सदस्य की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक के शव और अन्य पर्यटकों को बदरीनाथ धाम पहुंचाया। बदरीनाथ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्यटकों का 10 सदस्यीय दल सतोपंथ की ट्रेकिंग पर गया था। सोमवार रात को लक्ष्मी वन में विश्राम के दौरान डेविड जयपॉल (60) निवासी सेक्टर 19 नेरूल ईस्ट मुंबई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रात को ही उसने दम तोड़ दिया।