चम्पावत। अमोड़ी-खटोली व कुलियालगांव-साल सड़क में डामर होगा। 6.30 करोड़ रुपये से दोनों सड़कों में डामरीकरण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था ने टेंडर की कार्रवाई तकरीबन पूरी कर ली है। सड़क में डामर होने से हजारों की आबादी को लाभ मिल सकेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई ने 3.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। करीब 20 किमी लंबी सड़क में डामरीकरण करने का प्रावधान किया गया है।