खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली पर मिलावटखोरों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को जगह-जगह खाद्य पदार्थों के 12 नमूने लिए। खाद्य नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला में भेज दिए हैं। नमूनों के फेल होने की स्थिति में दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला अभिहित अधिकारी ललित पांडेय के नेतृत्व में टीम ने रुद्रपुर और दिनेशपुर में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। रुद्रपुर में पनीर और नमक के दो-दो नमूने लिए गए। सूजी, धनिया और मसाले के एक-एक सैंपल भरे। दिनेशपुर में रसगुल्ला, चीनी, सरसों का तेल, बेसन, चना और जीरे के एक-एक सैंपल लिए।