Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 2:42 pm IST


भीड़-भाड़ से दूर, भारत की ये 8 खूबसूरत स्थान,


भारत में कई ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन किसी रहस्यमयी खजाने की तरह छिपी हुई हैं. इन जगहों को बहुत कम टूरिस्ट एक्सप्लोर करते हैं. अनदेखे समुद्र तटों से लेकर अद्भुत संस्कृतियों वाले गांव एक खूबसूरत डेस्टिनेशन के रूप में दुनिया की भीड़ से अलग हो चुके हैं. आइए वर्ल्ड टूरिज्म डे पर आज आपको 8 ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जिसके प्राकृतिक सौंदर्य को बहुत कम टूरिस्ट ने करीब से देखा है.

असगाओ, गोवा -अगर भीड़ और शोरगुल से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो साउथ गोवा की ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. नॉर्थ गोवा के टूरिस्ट जोन से थोड़ा आगे असगाओ गांव को बहुत कम टूरिस्ट ने एक्सप्लोर किया है

नागापट्टीनम और पिचावरम, तमिलनाडु- तमिलनाडु के समुद्री तटों का अनुभव अक्सर चेन्नई, पॉन्डीचेरी और कन्याकुमारी के तटों तक ही सीमित रहा है. हालांकि, शांत वातावरण और तटीय इलाकों को पसंद करने वाले लोग नागापट्टीनम और पिचावरम जैसी जगहों पर भी जा सकते हैं.

करवार, गोवा - गोवा और कर्नाटक के साउथ बॉर्डर को पार करने के बाद कारवार अनूठी संस्कृति का केंद्र है. करवार बीच, रवींद्रनाथ टैगोर बीच, काली नदी के खूबसूरत किनारे और नाव की सैर इसके प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाती है।

धौलावीरा, गुजरात- गुजरात के रन ऑफ कच्छ में धोलावीरा न केवल एक शानदार डेस्टिनेशन है, बल्कि भारत के प्राचीन और रहस्यमयी इतिहास की भी जानकारी देता है. धौलावीरा का 'हड़प्पा स्थल' रण ऑफ कच्छ झील के ठीक बीच में स्थित है.

हेमिस, जम्मू-कश्मीर- बर्फीली जगहों पर रहने वाला तेंदुए (स्नो लियोपार्ड) की वजह से जम्मू कश्मीर का हेमिस नेशनल पार्क पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के घने जंगलों में ही आपको स्नो लियोपार्ड देखने को मिलेंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और वाहन चलाने के लिए सड़कें ना होने की वजह से यहां बहुत कम लोगों का ही आना-जाना होता है.

परुले, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में मुंबई और गोवा के बीच स्थित ये जगह एक विचित्र तटीय शहर है जो हाल के वर्षों में एक पॉपुलर ऑफबीट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. यहां माचली नाम की जगह बहुत फेमस है जो टूरिस्ट को नेचर फ्रेंडली एक्सपीरिएंस देती है.

मकोकचुंग, नगालैंड- नगालैंड का यह पहाड़ी इलाका एओ नगा जनजाति के लोगों की संस्कृति का केंद्र है जो कि अपने प्रसिद्ध मॉत्सु फेस्टिवल के लिए काफी फेमस हैं. 1,325 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मकोकचुंग में पूरे वर्ष मौसम अच्छा रहता है.

रुशिकुल्या बीच, ओडिशा- ओडिशा की चिल्का झील पर बना रुशिकुल्या तट के बारे में भी बहुत कम लोग जानते है. ये जगह ओडिशा के गंजम जिले में स्थित है. टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से यहां बहुत कम लोग आते-जाते हैं. मार्च से अप्रैल के बीच यह तट छोटे-छोटे कछुओं से भरा रहता है.