देहरादून। राजाजी पार्क की गौहरी रेंज में बिना अनुमति बनाई गई सड़कों के मामले में हटाने के आदेश के बावजूद रेंजर धीर सिंह ने अब तक चार्ज नहीं छोड़ा है। जबकि निदेशक ने उन्हें हटाकर चीला वार्डन कार्यालय अटैच करने के आदेश 11 जनवरी को कर दिए थे। लेकिन अब तक रेंजर ने चार्ज नहीं छोड़ा। जिसे लेकर विभाग में कई सवाल उठ रहे हैं।
विभाग के ही अधिकारियों का कहना है कि आदेश के बाद चार्ज ना छोड़ने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।धीर सिंह पर पार्क में बिना अनुमति सड़क बनने पर भी कार्रवाई ना करने और तथ्यों को छुपाने के आरोप हैं। वही धीर सिंह का कहना है कि वार्डन ने जो रिपोर्ट दी उसमे तथ्य पूरे नहीं थे। उन्होंने निदेशक को अपना प्रत्यावेदन दे दिया है। उस पर निर्देश आने तक वे चार्ज में रह सकते हैं।