Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 11:00 am IST


राजकीय शिक्षक संघ की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित


राजकीय शिक्षक संघ शाखा जखोली ब्लाक का अधिवेशन राइंका तिलकनगर में नयी ब्लाक कार्यकारिणी गठन के साथ ही सम्पन्न हो गया है। जिसमें डा.जगदम्बा चमोली को ब्लाक अध्यक्ष व प्रवीण घिल्ड़ियाल को ब्लाक महामंत्री मनोनीत किया गया।गुरुवार को अधिवेशन का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है। उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा देते हुए कहा कि नागरिकों के चरित्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने शिक्षकों से समाज में बेहतरीन बदलाव लाने के लिए मेहनत से काम करने की अपील की है। विशिष्ठ अतिथि डायट रतूड़ा के प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षकों को छात्र हित में बेहतरीन कार्य करने पर बल दिया है। उन्होंने सभी शिक्षकों से नवाचार का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। प्रथम सत्र में शिक्षकों ने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता में शिक्षकों की भूमिका व शिक्षकों से सम्बंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया।