उत्तरकाशी : मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में 22 गांवों को जोड़ने वाला मोरी-सांकरी मुख्य मोटर मार्ग फपराला खड्ड के पास बंद पड़ा है। मार्ग बंद होने से पर्यटकों सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीण मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से से जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। एक सप्ताह से बंद मोटर मार्ग के बहाल न होने से ग्रामीणों में रोष है।पार्क क्षेत्र के 22 गांवों सांकरी, सौड, ढाटमीर, गंगाड, ओसला, पंवाणी, जखोल, धारा, पांव, फिताडी, लिवाडी, राला, कासला, रेकचा, हरिपुर, सुनकुडी, सावणी, सटूडी आदि गांवों को जोड़ने वाला मोरी सांकरी मोटर एक सप्ताह से फपराला खड्ड के पास बंद है। मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की आवाजाही बंद होने से अब ग्रामीणों को दैनिक दिनचर्या सहित जरूरी सामग्री का संकट पैदा हो गया है। यदि इन हालातों में गांव में कोई बीमार पड़ जाए या किसी गर्भवती के लिए इमरजेंसी हो जाए तो हालत बेकाबू हो सकते हैं।