सोमेश्वर में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोमेश्वर में घटिया क्वालिटी का फर्नीचर भेजे जाने पर ग्राम प्रधानों और अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई है,साथ ही शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से फर्नीचर को वापस कर अच्छा फर्नीचर भेजने की मांग की है। प्रधानों और अभिभावकों ने जिलाधिकारी से खरीद में हुई भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग रखी है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश आर्य का कहना है कि उनकी जानकारी में फर्नीचर खरीद का मामला नहीं है। फर्नीचर कहां से आया इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।