देहरादून: शादी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने युवती के साथ अलग-अलग जगहों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती जब गर्भवती हुई तो एक नर्सिंग होम में ले जाकर गर्भपात करवाया। इसके बाद भी आरोपित दुष्कर्म करता रहा, जिस कारण युवती फिर गर्भवती हो गई। जब युवती ने गर्भपात कराने से मना किया तो आरोपित ने उसे धमकी दी कि वह उसके अश्लील फोटो व वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा। 17 दिसंबर को अरुण सिरसवाल अपने पिता राजेंद्र सिंह, मां दीपा देवी, चाचा के बेटे राहुल, राजीव सिंह व शिवानी को लेकर युवती के घर पहुंचा और मारपीट करते हुए जान से मारने की कोशिश की। नेहरू कालोनी थाने के एसएसआइ दीपक रावत ने बताया कि युवती की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित सहित उसके माता-पिता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।