Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 4:35 pm IST

राजनीति

बागेश्वर में भाजपा-कांग्रेस पर बरसे मनीष सिसोदिया, 'दोनों पार्टियों ने उत्तराखंड को किया बर्बाद'


2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां, जनसभा और दौरा जारी है. इसी क्रम में जहां हरिद्वार में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं, बागेश्वर के गरूड़ के ब्यालीसेरा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनावी सभा को संबोधित किया. आम आदमी पार्टी के चुनावी प्रचार में जुटे मनीष सिसोदिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, पानी देने के साथ सरकारी स्कूलों को उन्नत किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड को बर्बाद करने काम किया.