रुद्रप्रयाग: भगवान शिव के पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व महाशिवरात्रि को लेकर हालांकि जिले में सभी शिव मंदिरों में व्यापक स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान, पूजा अर्चना और जलाभिषेक होगा किंतु ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में इस मौके पर विशेष आयोजन होगा। बदरी-केदार मंदिर समिति इसकी तैयारियों में जुटी है। पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। एक ओर शिव के पर्व को लेकर भक्तजन भगवान की भक्ति में लीन होते हैं वहीं इसी पर्व पर ऊखीमठ में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन भी तय किया जाएगा। इस विशेष आयोजन को लेकर भी क्षेत्रीय लोगों के साथ ही शिव भक्तों में खुशी का माहौल है। ऊखीमठ स्थित पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विधि-विधान और पंचांग गणना के अनुसार बाबा केदार के ग्रीष्मकाल के लिए कपाट खुलने का दिन भी घोषित होगा।