टनकपुर (चंपावत)। शारदा वन रेंज से सटे उचौलीगोठ में एक बार फिर हाथी का उत्पात शुरू हो गया है। बुधवार देर रात हाथी के गांव में घुसते ही दहशत फैल गई। शोर मचाकर ग्रामीणों ने बमुश्किल हाथी को भगाया। हाथी ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर गेहूं की फसल रौंद दी। समाजसेवी गणेश महर ने वन विभाग से गांव में छूटे हिस्से में भी फेंसिंग करने की मांग की है।बता दें कि उचौलीगोठ गांव जंगल से सटा है। अक्सर हाथियों का झुंड गांव में पहुंच जाता है। वर्तमान में हाथी से बचाव के लिए फेंसिंग का कार्य कराया गया है लेकिन कुछ हिस्सा अभी भी छूटा हुआ है। समाजसेवी महर ने बताया कि रात में खुले हिस्से से एक हाथी गांव में घुस आया था और काफी उत्पात मचाया। जाग होने पर ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाया।