बागेश्वर-कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर शामा पुलिस चौकी ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। तीनों लोग जबरन दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। पुलिस ने सख्त लहजे में कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा। चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर ड्यूटी कर रही थी। ड्यूटी के दौरान ग्राम लाथी क्षेत्र में राजन सिंह कोरंगा पुत्र शेर सिंह व भरत सिंह पुत्र राजन सिंह तथा बलदेव सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी लाथी द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन कर अपनी दुकान व होटल खोलकर लोगों को सामान बेच रहे थे। अवैध रूप से दुकान खोलने व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/269 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।