Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 9:40 am IST


देखें Video - कोरोना की गाइड लाइन के बीच खोली जाए चार धाम यात्रा... स्वामी रामदेव



हरिद्वार। योग गुरु स्वामी रामदेव ने चार धाम यात्रा शुरू कराने की वकालत की है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण के बीच चार धाम यात्रा को खोला जाना चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों की आजीविका को भी चलाया जाना बेहद जरूरी है।
योग ग्राम तक प्रदेश सरकार की ओर से बनाई गई सड़क के लोकार्पण के मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण इस समय काफी घट गया है ऐसे में सरकार को अब गाइडलाइन का पालन कराते हुए चार धाम यात्रा को भी शुरू कराना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती के बीच लोगों की रोजी-रोटी पर कोई भी संकट नहीं आना चाहिए। इसलिए चार धाम यात्रा को खोला जाना जरूरी है। कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि कोरोना की लहरें तो आती ही रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों को मुफ्त व्यक्ति लगाने की ऐतिहासिक घोषणा कर दी है। ऐसे में कोरोना की डबल डोज तथा योग और आयुर्वेद का सुरक्षा कवच लेकर हमें ऐसा माहौल तैयार करना है जिससे देश में कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं होनी चाहिए तेजी से सरकार इस बारे में काम कर रही है। एलोपैथी को लेकर पिछले दिनों बयान देकर चर्चाओं में आए स्वामी रामदेव अब इस विवाद को भी विराम देते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलोपैथी महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति है और अनेक चिकित्सक बहुत महत्वपूर्ण और बढ़िया काम कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है और तीसरी लहर को देखते हुए भी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के बीच कोई गतिरोध नहीं है टीम भावना के साथ काम किया जा रहा है।