Read in App


• Thu, 16 May 2024 5:22 pm IST


बस अड्डे के निर्माण पर करोड़ों खर्च....संचालन में फिर भी लेटलतीफी !


श्रीनगर। निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डे व पार्किंग का संचालन नहीं होने से दिक्कतें हो रही है। बस अड्डे के निर्माण पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद इसके संचालन में लगातार लेटलतीफी होने से अस्थायी रोडवेज अड्डा नगर से डेढ़ किमी दूर भक्तियाना से संचालित हो रहा है।वर्ष 2021 में रोडवेज अड्डे व पार्किंग का निर्माण कार्य करीब चार करोड़ से अधिक बजट से शुरू किया गया था। इसका निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। कार्यदायी संस्था की ओर से शुरू में बस अड्डे व पार्किंग के निर्माण में तेजी दिखाई गई, लेकिन अभी तक बस अड्डे के प्रवेश-निकासी गेट एवं अन्य छोटे-छोटे कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। यात्रा सीजन में बस अड्डे में पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन यह योजना भी पूरी नहीं हो पा रही है।सोमवार को परिवहन निगम के सहायक अभियंता पीके दीक्षित सीमांकन संबंधी मामले के समाधान के लिए पहुंचे थे। इस संदर्भ में उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार से भी इसका समाधान निकालने को लेकर वार्ता की। प्रशासन व उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से इसका हल ढूंढने के लिए विचार-विमर्श किया गया। रोडवेज बस अड्डे व इससे लगी निजी जमीन का मामला हाईकोर्ट में भी है।