चंपावत-शराब पीकर शहर में व्यापारियों से अभद्रता कर हुड़दंग करने वाले पाटी थाने के एक कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, अभद्रता की अनदेखी करने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। लोहाघाट के दरोगा हरीश प्रसाद को पाटी का एसओ बनाया गया।
पाटी थाने में तैनात कांस्टेबल आसिफ अंसारी ने बुधवार सुबह यहां बाजार में शराब पीकर हुड़दंग मचाया। आरोप है कि नशे में धुत कांस्टेबल ने मास्क तक नहीं पहना था।