उत्तरकाशी-जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीके नहीं पहुंच पाने के कारण सोमवार को युवाओं को फजीहत झेलनी पड़ी। इस आयु वर्ग के लिए आठ टीकाकरण केंद्र बनाकर 800 लोगों को ऑनलाइन स्लॉट बांटे गए थे, लेकिन रविवार देर शाम तक टीके नहीं पहुंच पाने के चलते केंद्रों पर टीका लगवाने पहुंचे लोगों को मायूस लौटना पड़ा।