अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास 13000 से अधिक वैकेंसी के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। इस 13000 से ज्यादा पदों में पटवारी, क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा और सोसाइटी प्रबंधक, टीजीटी, हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक, उर्दू शिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक और अन्य वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पदों के लिए 5 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) या मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) के तहत 3555 अलग-अलग पदों के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें पटवारी, अनुवादक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, विपणन सहायक, सहायक प्रधानाध्यापक, पुस्तकालय सहायक, सहायक लेखा परीक्षक, प्रोबेशन अधिकारी, स्टेनो टाइपिस्ट, कोच, निदेशक आदि समेत कोई भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी 5 जनवरी 2023 से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी, हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक, उर्दू शिक्षक और शारीरिक शिक्षा शिक्षक समेत 7540 अलग-अलग पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ग्रेजुएट जैसी शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने अलग-अलग पदों के लिए रोजगार समाचार (26 नवंबर-02 दिसंबर) 2022 में नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थियों का पास www.sailcareers.com पर सलाहकार, प्रबंधक, सर्वेयर और अन्य पदों सहित आवेदन करने का अवसर है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2022 है।