चम्पावत (टनकपुर): तहसील कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने दो दिन के लिए आम जनता के सरकारी कार्यों पर रोक लगा दी थी। शनिवार को पूर्व की तरह नियमित समय पर सैनिटाइजेशन के बाद तहसील आम जनता के लिए खोल दी गई है। मगर तहसील में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। संक्रमित मिले लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की पीसीआर सैंपल लिए गए हैं जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।