चम्पावत। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भीम आर्मी चम्पावत के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की मांग उठाई।कार्यकर्ता बंशीधर, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, भरत कुमार, सुनील कुमार, संजय विश्वकर्मा ने कहा कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में कुछ अराजक तत्वों ने चंद्रशेखर आजाद पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजाद ने पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर सहारनपुर के एसएसपी, डीजीपी और सीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। उन्होंने हमला करने वाले दोषियों और साजिशकर्ता को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही उन्होंने भीम आर्मी चीफ को स्पेशल सुरक्षा देने को कहा है।