रायवाला: थाना रायवाला अंतर्गत छिद्दरवाला में चोरों ने एक जनरल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना मंगलवार देर रात की है। रायवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
चोरी की पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसमें एक चोर दुकान के भीतर आराम से गल्ला, सामान आदि खंगाल रहा है। पुलिस को दी तहरीर में दुकानदार नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि चोरों ने 36 हजार रुपये की नोटों की मालाएं, तीन हजार रुपये नगद व 4900 रुपए के सिक्के सहित कुल 48200 रुपए का सामान चोरी किया है। रायवाला पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।