DevBhoomi Insider Desk • Wed, 9 Nov 2022 3:58 pm IST
हल्द्वानी शहर में जर्जर भवनों को किया जाएगा चिन्हित, तैयार होगी लिस्ट
कल देर रात आये भूकंप के बाद सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने एक टीम गठित की है. टीम का काम हल्द्वानी शहर में जर्जर भवनों को चिन्हित कर उनकी लिस्ट बनाना है. तहसील और नगर निगम की टीम शहर में उन जर्जर भवनों को चिन्हित करने का काम करेगी, जो शहर के लिए खतरा बन सकते हैं.दरअसल शहर में कई ऐसे जर्जर भवन हैं जो कभी भी भूकंप के झटकों से धराशायी हो सकते हैं. इससे आम जनता को भी खतरा हो सकता है. सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के मुताबिक ऐसे मकान मालिकों को मकान खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम के द्वारा कई बार नोटिस भी भेजा गया है, इसके अलावा कुछ जर्जर मकान ऐसे हैं जिसमें काफी लंबे समय से लोग रह रहे हैं उनसे प्रशासन से अन्यत्र शिफ्ट होने की अपील की है. सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक यदि जर्जर भवन से संबंधित कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी उस भवन स्वामी की होगी.