Read in App


• Sat, 31 Aug 2024 4:01 pm IST

अपराध

छत के रास्ते शॉपिंग मॉल में घुसा चोर, बिजली का सामान उड़ाया


हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक शॉपिंग मॉल में छत के रास्ते अंदर घुसकर चोर ने बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक नवोदय नगर स्थित एक शॉपिंग मॉल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। शुक्रवार की सुबह मॉल के मालिक संचित डागर के पहुंचने पर चोरी का पता चल सका। सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। कुछ सामान गायब था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर सामने आया कि एक ही आरोपी छत के रास्ते अंदर आया और सामान चोरी कर फरार हो गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।