Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 2:00 pm IST


कैबिनेट मंत्री को झंडा दिवस पर लगाया झंडा बैच


हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेनाओं के बलिदान की याद में भारत के नागरिक सशस्त्र सेना के झंडे को प्रतीक के रूप में लगाकर तथा सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैं, तथा इस दिन देश के वीर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है।
 इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को बैच लगाया गया। बॉर्डर पर तैनात सैनिकों में आए दिन कोई न कोई या तो अपंग या शहीद हो जाता है, इन वीर शहीदों के बच्चों, वीरांगनाओं, अपंग सैनिकों और सेवानिवृित्त वीर सैनिकों को सम्मान पूर्वक जीने के लिए केंद्र व राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन कर रही है। वहीं आम नागरिक झंडा दिवस के अवसर पर अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि देकर गौरवान्वित महसूस करते हैं, जो कि देश के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक होने की अनुभूति करवाता है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी खुद पूर्व सैनिक रहे हैं, इसलिए उन्होंने जनता से सैनिकों के हित में अधिक से अधिक संख्या में धनराशि एकत्रित करने की अपील की है।