DevBhoomi Insider Desk • Fri, 22 Oct 2021 7:30 am IST
अमित शाह के सामने महाराज ने की हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की वकालत
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनसे हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता को लेकर चर्चा की। एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ भोजन के दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता है।