बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिन अपनी फिल्म 'भोला' को लेकर खूब चर्चा में है। आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। भोला में अजय और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। क्रिटिक्स की मानें तो अजय देवगन की ये फिल्म 'दृश्मय 2 ' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं अब फिल्म के लिए एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म रिलीज से पहले ही कई साइट्स पर लीक हो गई है।
बताया जा रहा है कि अजय की ये मूवी 2-3 दिन पहले ही लीक हो गई थी और कई पाइरेटेड साइट्स पर इसे देखा जा सकता है। साथ ही डाउनलोड भी किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले भी कई बड़ी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर 'पठान' से लेकर अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' तक का नाम शामिल है।