Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 May 2022 5:24 pm IST


केदारनाथ मार्ग पर डॉक्टरों को मिलेगा वायरलैस फोन


रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधा और यात्रियों की सुविधा के लिहाज से संचार सेवा का बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए अब डॉक्टरों को पैदल मार्ग और धाम में सैटेलाइट फोन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि अच्छा कम्युनिकेशन रखते हुए यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। केदारनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर लौटी स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि केदारनाथ और पैदल मार्ग में संचार सेवा की बड़ी समस्या है। यात्रियों द्वारा अपनी परेशानी को समुचित एमआरपी और प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचाने में काफी मुश्किलें हो रही है। साथ ही डॉक्टरों को भी कम्युनिकेशन की दिक्कत से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के लिए जल्द ही शासन को सैटेलाइट फोन खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ताकि केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग में ड्यूटी दे रहे डॉक्टरों के पास सैटेलाइट फोन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम में तैनात डॉक्टर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं।