अभी तक तो पाक पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश रचने की अफवाहें ही उड़ रहीं थीं। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आयी है। जिसने इस अफवाह को हवा दे दी है।
दरअसल पूर्व पीएम इमरान के इस्लामाबाद के बेनीगाला इलाके में स्थित उनके घर के बेडरूम में एक कर्मचारी खुफिया कैमरा लगाते पकड़ा गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसे इमरान और बुशरा के बेडरूम में जासूसी कैमरा लगाने के लिए पैसे दिए गए थे।
एक अन्य कर्मचारी ने जब उसे कैमरा लगाते देख इमरान को सूचना दी। इसके बाद पूर्व पीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उसे पकड़कर संघीय पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल बेनीगाला के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई थी। इमरान की पार्टी पीटीआई के कई लोग शंका जता रहे हैं कि उनके नेता की जान को खतरा है।