देहरादून का ऐतिहासिक झंडेजी मेला श्रीगुरु राम राय दरबार साहिब में झंडेजी के आरोहण हो चुका है. वहीं झंडेजी के आरोहण के तीसरे दिन यानी मंगलवार को दरबार साहिब के सज्जादा गद्दीनशीन देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में दरबार साहिब परिसर से सुबह 7:30 बजे से नगर प्ररिक्रमा शुरू हुई. जिसमें 25 हजार से अधिक संगत शामिल हुईं. झंडेजी मेले की नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर से सहारनपुर चौक होते हुए कांवली रोड से SGRR बिंदाल तिलक रोड होते हुए बिंदाल कट होकर घंटाघर से पलटन बाजार होते लक्खीबाग होकर सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होते हुए समाधि स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब गई.