पिथौरागढ़ : पूर्व क्षेत्र प्रमुख रहे कुंदन सिंह टोलिया के निधन पर ब्लॉक सभागार में शोक सभा आयोजित हुई। गुरुवार को शोक सभा में कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक हरीश धामी ने कहा कि कि स्व. टोलिया जोहार घाटी के आदर्श थे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की हर समस्या का समाधान किया था। इस दौरान उन्होंने उनकी स्मृति में विकासखंड सभागार का नाम स्व. टोलिया करने हेतु प्रस्ताव पारित किया। शोक सभा में देव सिंह बोरा, मनोहर टोलिया, हीरा चलाल, ईश्वर कोरंगा, छत्र सिंह, राजू बिष्ट, कुंदन पांगती, तारा पांगती, योगेश दानू, विक्रम दानू सहित स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि शमिल रहे।