Read in App


• Sun, 21 Feb 2021 8:55 am IST


जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ चयन ट्रायल


काशीपुर। राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए ऊधमसिंह नगर जिले की टीम शुक्रवार को चुनी गई। इसमें रुद्रपुर और काशीपुर से चार-चार खिलाड़ियों का चयन किया गया। शुक्रवार को स्टेडियम में हुए चयन ट्रायल में रुद्रपुर, काशीपुर, पंतनगर और खटीमा से खिलाड़ी पहुंचे। प्रतिभागियों ने अपने पंचों का दम दिखाया। टीम में रुद्रपुर के पंकज पासवान (46-69), पंकज कुमार (56-60), सोनू कुमार (60-64), संजय कुमार (64-69), काशीपुर के संदीप (49-52), संजय कुमार (52-56), संदीप कुमार (75-81) और आनंद अग्रवाल (81-91) का चयन किया गया। यह टीम 26 से 28 फरवरी तक पिथौरागढ़ में होने वाली स्टेट सीनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। ट्रॉयल के निर्णायक मंडल में घनश्याम पुरिया, पूरन बोहरा, मनोज सिंह, विनोद तिवारी, सीके जोशी, राजेंद्र जेठी, पूरन चंद्र पांडे और पंकज यादव थे।