डबल मर्डर का यह मामला उत्तरी बाहरी दिल्ली स्थित भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट-2 से सामने आया है. जहां पर विजयदशमी के कार्यक्रम से लौट रहे साहिल नाम के एक युवक और उसके दोस्त को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. हैरानी की बात यह है कि एक लड़की ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.बताया जा रहा है कि लड़की और साहिल के बीच इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और पोस्ट पर कमेंट को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच लड़की ने साहिल को अपने घर के सामने की गली में आने का चैलेंज दिया.