कोटद्वार: यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी ने पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह रावत पर यमकेश्वर की जनता को बहकाने का आरोप लगाया है। कहा कि चुनाव नजदीक आते ही पूर्व विधायक बौखला गए हैं। कहा कि उन्होंने तीन दिन पूर्व लक्ष्मणझूला स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ सामग्री जरूरतमंदों को बांटने के लिए रखी थी। लेकिन, पूर्व विधायक ने विश्राम गृह के कमरे का ताला तोड़ वहां रखी सामग्री को इधर-उधर फेंक दिया।