Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 1:54 pm IST


प्रतियोगी की ऐसे मदद कर रहे कर्णप्रयाग के तहसीलदार


विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कर्णप्रयाग के तहसीलदार सहयोगी बनकर सामने आए हैं। युवाओं को नि:शुल्क रूप से प्रतियोगिता संबंधी टिप्स देने के लिए युवा तहसीलदार का आभार जताते हए इस पहल की सराहना कर रहे हैं।इन दिनों युवा उत्तराखंड समूह ग सहित सिविल सर्विस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जिसके लिए वे नगर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में महंगी कोचिंग का सहारा ले रहे हैं। नगर में कोई विशेष जगह नहीं होने के चलते तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि वो पिछले एक दो दिनों से युवाओं को कुछ विषयों की जानकारी दे रहे हैं। कोचिंग लेने वाले युवा दीपक शाह ने बताया कि तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव अर्थशास्त्र, भूगोल सहित अन्य समसामयिक विषयों पर टिप्स दे रहे हैं।