पौड़ी: विधानसभा चुनाव को लेकर एनआईसी कक्ष में ईवीएम मशीनों का प्रथम रैंडमाईजेशन राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित प्रतिनिधियों को सुविधा पोर्टल की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्याशी नामांकन, शिकायत, चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधित सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही प्रत्याशी के प्रस्तावक उसी विधानसभा से होने चाहिए जिस विधानसभा से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा हो। कहा कि नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ दो ही लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे व दो गाड़ियों की परमीशन दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कोविड-19 गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।