विधानसभा अध्यक्ष व उन्नाव जिले के विधायक हृदय नारायण दीक्षित आजकल विवादों से घिरे हुए है । बता दें की हाल ही में हृदय नारायण दीक्षित ने एक ऐसा बयान दिया था जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था । बीते शनिवार को एक समारोह के दौरान हृदय नारायण दीक्षित ने पढ़ाई और महात्मा गांधी पर बोलते बोलते अभिनेत्री राखी सावंत का नाम लेकर चुटकी ली थी । उन्होंने कहा था कि अगर कोई कपड़े उतारने के बाद राखी सावंत की तरह सोचे तो वह महान नहीं बन जाता। हृदय नारायण दीक्षित यह बयान देने के बाद विवादों में घिर गए थे हालांकि अब अपने भाषण में कही गई बातों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी से तुलना नहीं की। उद्देश्य भी गलत नहीं था।