Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 10:59 am IST


गांवों में बिछाई जा रही पेयजल लाइन में अनियमितता


रुद्रप्रयाग-भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बिछाई जा रही पेयजल लाइनों में भारी अनियमितता हो रही है। जखोली तल्ली व मल्ली गांव में बिछाई गई पेयजल लाइन के पाइपों को सही तरीके से नहीं दबाया गया है। टोंटियां टूटी पड़ी हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जलनिगम को पत्र भेजकर मामले की जांच की मांग की है। ग्रामीण चंद्रमोहन भट्ट, जगमोहन सिंह पंवार, शूरवीर पंवार, बृजेश भट्ट आदि का कहना है कि जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। गांव में बिछाई जा रही पेयजल योजना में खानापूर्ति हो रही है। एक तरफ पाइप लाइनों को सही तरीके से भूमिगत नहीं किया गया है। वहीं, पानी के फोर्स को रोकने के लिए कंट्रोलर भी नहीं लगाए गए हैं। जो टोंटियां लगाई गई हैं, वे घटिया होने के कारण टूट रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से जांच कमेटी के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।