चंपावत: डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यहां हुई बैठक में उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए कर्मचारियों को नियमित जंगल की गश्त करने के निर्देश दिए। डीएफओ आरसी कांडपाल ने वनाग्नि को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। बताया कि जंगल में आग लगाने पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व डीएम ने बीते वित्तीय वर्ष के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।