Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 7:00 am IST

नेशनल

महज इतनी सी सैलरी में फिनटेक कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं कुणाल शाह, या ये है पब्लिसिटी स्टंट...!


कम से कम वेतन लेने की घोषणा करने वाले कंपनी के सीईओ की लिस्ट लंबी होती जा रही है। CRED के सीईओ कुणाल शाह ने नया उदाहरण पेश किया है। 

कुणाल शाह ने खुलासा किया है कि, वो एक सफल फिनटेक कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद सिर्फ 15,000 रुपये मासिक वेतन लेते हैं। शाह का मानना है कि, जब तक क्रेड मुनाफा कमाने वाली कंपनी नहीं बनती है तब तक वे भारी भरकम सैलरी लेने के अधिकारी नहीं है।

सीआरईडी के सीईओ ने बीते 26 फरवरी को इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' नामक एक आयोजन से जुड़े सत्र में अपने वेतन का खुलासा किया था। शाह ने शाह ने बताया था कि, उन्हें महज 15,000 रुपये का मासिक वेतन ही मिलता है। उनका मानना है कि, उन्हें तब तक अच्छा वेतन नहीं मिलना चाहिए जब तक कि कंपनी लाभदायक नहीं हो जाती। 

एक ट्विटर यूजर अजीत पटेल ने शाह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कमेंट किया था कि ऐसे सीईओ हैं जो करोड़ों में वेतन कमाते हैं, जबकि कुणाल शाह सरीखे सीईओ 15,000 रुपये का मामूली वेतन कमाते हैं। उनके इस पोस्ट को दो हजार से अधिक लाइक मिले हैं और 1,73,500 से अधिक बार देखा गया है।